Source :
http://www.bhaskar.com/news/GAD-GG-9-things-to-do-with-your-old-smartphone-5216764-PHO.html?
ज्यादातर लोग हर दूसरे या तीसरे साल फोन बदल लेते हैं। इससे उनके सामने यही सवाल होता है कि पुराने फोन का क्या करें। फोन को बेचने या किसी दोस्त को देने के अलावा इसको यूज करने के कई तरीके हो सकते हैं। हम बता रहे हैं 9 तरीके।
http://www.bhaskar.com/news/GAD-GG-9-things-to-do-with-your-old-smartphone-5216764-PHO.html?
ज्यादातर लोग हर दूसरे या तीसरे साल फोन बदल लेते हैं। इससे उनके सामने यही सवाल होता है कि पुराने फोन का क्या करें। फोन को बेचने या किसी दोस्त को देने के अलावा इसको यूज करने के कई तरीके हो सकते हैं। हम बता रहे हैं 9 तरीके।
1. Gym डिवाइस
आपका पुराना स्मार्टफोन एक आइडियल जिम डिवाइस बन सकता है। इसके लिए सबसे पहले फोन को फॉर्मेट करें और गैर जरूरी ऐप्स को हटा दें। फोन में फेसबुक और ट्विटर लॉग इन नहीं करें। इससे वर्कआउट के समय नोटिफिकेशन परेशान नहीं करेंगे। अब इसमें फिटनेस ट्रैकिंग ऐप को इंस्टॉल कर इसे वर्कआउट के लिए बाहर ले जाएं या इसे म्यूजिक से फुल कर ट्रेडमिल या जॉगिंग के वक्त MP3 प्लेयर की तरह यूज करें।
2. कार के लिए GPS
स्मार्टफोन में CityMapper, Google Maps, Waze जैसे मैपिंग ऐप्स डाउनलोड कीजिए। अब इसे अपनी कार के डैश बोर्ड पर माउंट कर दीजिए। आपके पास डेडिकेटेड GPS यूनिट है, जिस पर आप कॉल्स और नोटिफिकेशन के इंटरप्शन के बगैर अपनी जर्नी को ट्रैक कर सकते हैं। साथ ही यह कार के लिए MP3 प्लेयर का भी काम कर सकता है।
3. अलार्म क्लॉक
आज भी बहुत से लोग एनालॉग अलार्म क्लॉक का उपयोग करते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर जाइए। कोई भी पसंदीदा क्लॉक ऐप्स डाउनलोड कीजिए। आपकी कस्टमाइज अलार्म क्लॉक तैयार है जिसे आप रोज रात को अपने बेड के पास रखकर सो सकते हैं।
4. सेट टॉप बॉक्स
पुराने फोन का उपयोग सेट टॉप बॉक्स की तरह भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक USB और HDMI कैबल खरीदनी होगी। इसके बाद फोन को फॉर्मेट कर इसमें स्ट्रीमिंग ऐप्स डाउनलोड करते ही आपका फोन एक टीवी टॉप बॉक्स की तरह काम करेगा। इससे आप अपनी पसंद का कंटेंट इसकी मदद से टीवी पर देख पाएंगे।
5. डेस्कटॉप कम्प्यूटर
अगर इसके साइज पर ध्यान न दिया जाए तो स्मार्टफोन कम्प्यूटर का ही एक प्रकार है। इस समय के स्मार्टफोन पुराने समय के डेस्कटॉप कम्प्यूटर से अधिक पावरफुल है। स्मार्टफोन को कम्प्यूटर की तरह काम में लेने के लिए आपको फोन में Debian जो कि open-source Linux operating system का वर्जन है, इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद इसे मॉनिटर से कनेक्ट कर और ब्लूटूथ कीबोर्ड, माउस से सिंक कर एक कम्प्यूटर की तरह काम कर सकते हैं।
6. वाई-फाई एक्सटेंडर
अगर आप वीक Wi-Fi सिंग्नल से परेशान हैं तो आपका पुराना फोन आपके बहुत काम आ सकता है। इसके लिए आपको फोन मेंfqrouter2 जैसी ऐप्स डाउनलोड करनी होगी जो Wi-Fi सिग्नल को बूस्ट करती है। इसके बाद आपका पुराना फोन Wi-Fi extender का काम करेगा।
7 .सिक्योरिटी कैमरा
आप अपने फोन के कैमरे का उपयोग एक Wi-Fi इनबिल्ड सिक्योरिटी कैमरे की तरह कर सकते हैं। यह आपके घर के प्रोटेक्शन के काम आएगा। इसके लिए भी ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो सेंसेटिव एक्टिविटी होने पर ऑनर को फोटोज मेल कर देते हैं।
9. बेबी मॉनिटर
आप अपने पुराने फोन में डोरमी जैसा ऐप डाउनलोड करके इसे बेबी मॉनिटर की तरह यूज कर सकते हैं। स्ट्रीमिंग वीडियो और ऑडियो को अपने करंट डिवाइस से कनेक्ट करते ही बच्चे की पूरी जानकारी करंट फोन पर मिल जाएगी।
No comments:
Post a Comment